HNN / संगड़ाह
आदर्श जमा दो विद्यालय संगड़ाह में जल जीवन मिशन के तहत नारा लेखन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। नारा लेखन में जमा दो वर्ग के पूजा व साक्षी, जमा एक के सरस्वती व अभिलाषा तथा दसवीं के आशीश व रंजिता क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।
पेंटिंग मे जमा दो के संजय व मीनाक्षी, जमा एक के राहुल व बबली तथा दसवीं कक्षा के राहुल व प्रकृति क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रहे। जल शक्ति विभाग के बीआरसी संगड़ाह बाबूराम द्वारा इस दौरान जल जीवन मिशन के मुख्य उद्देश्यों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने की।
आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें
Join Whatsapp Group +91 6230473841