HNN/ धर्मशाला
विशेष न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) पोक्सो धर्मशाला कांता वर्मा की अदालत ने नाबालिग से अश्लील हरकतें करने के दोषी को 4 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। मामला 13 मई, 2019 का है जब सुनील दीन ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली नाबालिग को घर में अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकतें की। जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई।
पीड़ित के परिजन पुलिस थाना नूरपुर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। सरकारी वकील की ओर से इस मामले में 13 गवाह पेश किए गए, जिसके आधार पर आरोपी का दोष सिद्ध होने पर अदालत ने चार वर्ष कैद की सजा सुनाई। इसके अलावा दोषी को पांच हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर तीन माह के अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।