HNN/ मंडी
नाचन निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी, व्यवस्थित एवं शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवाने के उद्देश्य को लेकर सहायक निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम गोहर लक्ष्मण सिंह कनेट ने आवश्यक दिशा-निर्देश देकर 1 जून को होने वाले मतदान के दृष्टिगत 124 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया। दो पोलिंग बूथ को महिला कर्मियों के द्वारा संचालित किया जाएगा, जिन्हें कल 31 मई को वोटिंग मटेरियल व वोटिंग मशीन प्रदान किए जाएंगे।
नाचन निर्वाचन क्षेत्र पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि 28-नाचन विधानसभा क्षेत्र में कुल 126 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें लगभग 90158 मतदाता हैं जिसमें 4459 पुरुष मतदाता है और 45354 महिला मतदाता है। यह 126 मतदान केन्द्र 116 स्थानों पर स्थित हैं एवं सभी ग्रामीण मतदान केन्द्र हैं, जिसमें दो मॉडल पोलिंग बूथ, एक युवा पोलिंग बूथ और एक ग्रीन पोलिंग बूथ शामिल हैं।
इन 126 मतदान केंद्रों में मतदान करवाने के लिए कल 650 मतदान कर्मियों के द्वारा मतदान करवाया जाएगा तथा व्यवस्थित व शांतिपूर्वक चुनाव करवाने हेतु नाचन निर्वाचन क्षेत्र में कुल 252 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। प्रत्येक मतदान केंद्र में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएगें तथा पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने और वापस लाने के लिए कुल 25 बसों की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने पोलिंग पार्टियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बदार्शत नहीं की जाएगी और किसी अनाधिकृत व्यक्ति को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश न होने दें और मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में लोगों को एकत्रित न होने दें।
उन्होंने पोलिंग पार्टी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार मतदान के दिन, मतदान के बाद वोटिंग मशीन को जमा करवाने तक चुनाव आयोग के दिशा निर्देश से ही कार्य करें।