लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नहीं थम रहे अवैध शराब के मामले, पुलिस ने भारी मात्रा में की बरामद

PRIYANKA THAKUR | Jan 31, 2022 at 12:45 pm

HNN / बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब से हुई 7 लोगों की मौत के बाद भी लोगों को सबक नहीं मिला है। हिमाचल प्रदेश में रोज पुलिस अवैध शराब के साथ लोगों को धर दबोचा रही है। बता दें कि अब जिला बिलासपुर में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में भारी मात्रा में 308 बोतल शराब की बरामद की है।

पहला मामला पुलिस थाना भराडी के तहत दर्ज किया गया है, यहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी से 25 पेटी अंग्रेजी मार्का सेल ओन्ली चंडीगढ़ बरामद की। इस पेटी में करीब 299 बोतलें शराब की थी। पुलिस ने शराब की पेटी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।

वही दूसरा मामला पुलिस थाना गवाल थाई का है, यहां पुलिस ने एक राहगीर से 9 बोतलें देसी शराब मार्का सुपर ऊना क्लब बरामद की। पुलिस ने आरोपी कुलदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी। मामले की पुष्टि एसपी एसआर राणा ने की है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का धंधा करने वालों पर पुलिस की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841