HNN/ बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश में नशे की तस्करी लगातार बढ़ती ही जा रही है। पुलिस इन नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्यवाही कर रही है बावजूद इसके नशे के सौदागर खेप को इधर से उधर पहुंचाने से बाज नहीं आ रहे हैं। बता दें कि अब जिला में पुलिस ने चिट्टे की खेप सहित दो लोगों को धर दबोचा है।
दो अलग-अलग मामलों में की गई इस कार्यवाही के तहत दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। जानकारी अनुसार, पुलिस थाना तलाई की टीम गश्त के दौरान सरयाली पुल के करीब मौजूद थी। इस दौरान सड़क के किनारे नाले पर बनी पुलिया के ऊपर बैठे सर्वजीत सिंह डाकघर कडयाणां कलां तहसील मच्छीबाडा जिला लुधियाणा पंजाब के कब्जे से 3 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
वहीँ, पुलिस थाना सदर के तहत डियारा सेक्टर में टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान मोहित कुमार गांव मंदिर टांडा डाकघर ढाबण तहसील बल्ह जिला मंडी को जांच के लिए रुकवाया तो उसके कब्जे से 5.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। मामले की पुष्टि डीएसपी राजकुमार ने की है।