लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धौला कुआं हत्याकांड के चारों आरोपी भेजे जेल

Shailesh Saini | 15 मार्च 2023 at 7:01 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

होली के दिन दिया था एसयूवी गाड़ी से टक्कर मार हत्या को अंजाम

HNN News नाहन

होली के दिन गाड़ी से टक्कर मारकर हत्याकांड को अंजाम देने वाले चारों आरोपियों को अब जेल भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जहां अदालत के द्वारा आरोपियों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी रमाकांत ठाकुर के द्वारा की गई है।

याद दिला दें कि होली के दिन युवकों के बीच नजदीकी नदी के साथ नहाने के दौरान आपसी झड़प भी हुई थी । जानकारी तो यह भी मिली थी कि होली के दिन दोपहर से पहले इन युवकों ने धौला कुआं के शराब के ठेके से बीयर और दारू भी खरीदी थी।

जिसके बाद यह सभी युवक होली खेलने के बाद नहाने के लिए नदी पर गए थे। यहां इन सब में बहस बसाई के बाद झगड़ा भी हुआ था। जिसके बाद यह लोग वापस लौट रहे थे तो इसी दौरान दूसरे गुट के युवक एसयूवी गाड़ी के साथ इनका पीछा कर रहे थे।

आरोपियों के द्वारा धौला कुआं के नजदीक तेज रफ्तार गाड़ी के साथ इन युवकों के पीछे से हत्या की मंशा के साथ जोरदार टक्कर मारी। जिसमें अजय और मनदीप की मौत हो गई थी जबकि अमित घायल हुआ था।

हैरानी तो इस बात की है शुरू में इस मामले को दुर्घटना करार देते हुए इतिश्री क्रिया जा रहा था। मगर जैसे ही इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो उससे बिल्कुल स्पष्ट हो गया कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि योजना बनाकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।

पुलिस के द्वारा भी एस एस एस एस तथा सीसीटीवी फुटेज की रिपोर्ट रिपोर्ट के आधार पर मामला हत्या में तब्दील किया था। इस हत्याकांड में आरोपी नितिन बलजीत लेखराज तथा पंकज को नामजद करते हुए गिरफ्तार किया गया था। जिन्हें अब जेल भेज दिया गया है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]