प्रिंसिपल डॉ. वैभव शुक्ला ने दल को दी रवानगी, छात्रों ने चलाया सफाई अभियान
नाहन।
डॉ. वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंग्लिश विभाग का एक दल शुक्रवार को जिला सिरमौर के पच्छाद स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बुर्शिग महादेव के दर्शनों के लिए रवाना हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. वैभव शुक्ला ने इस एक्सपोजर टूर को हरी झंडी दिखाकर रवानगी दी। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को क्षेत्र की समृद्ध धार्मिक परंपराओं और ऐतिहासिक विरासतों से रूबरू कराना था।
कॉलेज की इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) के तत्वावधान में आयोजित इस टूर का नेतृत्व विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक नेगी ने किया। डॉ. विवेक नेगी ने बताया कि विद्यार्थियों ने न केवल बुर्शिग महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की, बल्कि इस स्थल के प्राचीन इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटाई।
इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए मंदिर परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान भी चलाया। विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए परिसर की सफाई की, जिसकी स्थानीय लोगों ने भी सराहना की।
डॉ. विवेक नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश अपनी समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों को यह समझने में मदद मिलती है कि हम अपनी सांस्कृतिक विरासतों को संजोते हुए धार्मिक पर्यटन को और अधिक बढ़ावा कैसे दे सकते हैं।
इस शैक्षणिक भ्रमण का सफल आयोजन प्रोफेसर रीना और प्रोफेसर विनोद द्वारा किया गया। टीम में आईक्यूएसी (IQAC) सदस्य प्रोफेसर ऋचा कंवर, प्रोफेसर नेहा परमार और प्रोफेसर ट्विंकल भी शामिल रहे।
विद्यार्थियों के दल में आर्यन ने छात्रों का और आंचल ने छात्राओं का नेतृत्व किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने नैक (NAAC) दस्तावेजों की महत्ता के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान और धार्मिक पर्यटन के सिद्धांतों की जानकारी भी हासिल की।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





