लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

धर्मशाला में हिम फिल्मोत्सव का आयोजन, युवा प्रतिभाओं को मिलेगा मंच

Published ByNEHA Date Sep 25, 2024

23-24 अक्टूबर को होने वाले फिल्मोत्सव में शॉर्ट फिल्म और डॉक्यूमेंट्री बनाने वालों को मिलेंगे 5 लाख तक के पुरस्कार

HNN/धर्मशाला

हिम सीने सोसायटी की ओर से आगामी 23-24 अक्टूबर को धर्मशाला में हिम फिल्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर बुधवार को सोसायटी के सदस्यों ने जिला मुख्यालय नाहन में पत्रकार वार्ता की।

इस मौके पर सोसायटी के सदस्य कुलदीप शर्मा ने बताया कि आज के दौर में सोशल मीडिया से कोई अछूता नहीं है। ग्रामीण परिवेश में भी अब युवाओं में सोशल मीडिया का क्रेज काफी बढ़ गया है. लिहाजा, शहरों सहित दूरदराज के गांवों में छिपी प्रतिभा को मंच प्रदान करना सोसायटी का मुख्य मकसद है।

ऐसे नौजवान जो एंड्रायड फोन पर शॉर्ट वीडियो या डॉक्यूमेंट्री बनाने का फन रखते हैं, उनको प्रोत्साहन करने के लिए सोसायटी की ओर से फिल्मोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिससे प्रतिभावान युवाओं को एक ऐसा मंच मिलेगा, जो न केवल राज्यस्तर पर उनको पहचान दिलवाएगा, बल्कि प्रदेश के गौरवमयी इतिहास और यहां के रीति रिवाजों को भी पर्दे के माध्यम से उजागर करेगा।

कुलदीप शर्मा ने बताया कि हिमाचल के गौरवमयी इतिहास, यहां की कला संस्कृति और परंपराएं, देश सेवा और बलिदान, यहां की देव परंपरा, स्वतंत्रता संग्राम में प्रदेश की भूमिका, प्रदूषण मुक्त हरित हिमाचल और हिमाचल की सशक्त नारी आदि विषयों पर कोई भी प्रोफेशनल या नॉन प्रोफेशनल प्रतिभागी शॉर्ट फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाकर इस फिल्मोत्सव में अपने हुनर का प्रदर्शन कर सकता है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841