HNN/ मंडी
आज सुबह मंडी जिला के सुंदरनगर की निहरी पुलिस चौकी के तहत निहरी गांव में भीषण अग्निकांड हुआ है। जहां 2 मंजिला स्लेट पोश मकान आग की भेंट चढ़ गया। अग्निकांड में किसी तरह का नुक्सान नहीं हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मकान संतराम गुप्ता का था जिसमें सुबह के व्यक्त आग लग गई।
घर में आग भड़कती देख ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने में जुट गए। इस दौरान चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। इसके साथ ही आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया परंतु तब तक मकान जलकर राख हो चुका था।
डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि 2 मंजिला मकान में आग लगने से लाखों का नुक्सान हुआ है। उन्होंने बताया कि घर में आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है लिहाजा पुलिस मामले की जांच कर रही है।