लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिलीप सिरमौरी ने नौहराधार में युवाओं को मतदान के लिए किया जागरूक

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Sep 30, 2022

HNN / नाहन

सिरमौर जिला में ‘‘स्वीप’’ गतिविधियों के ‘‘आइकॉन’’ लोक गायक दिलीप सिरमौरी ने आज शुक्रवार को सिरमौर जिला प्रशासन द्वारा नौहराधार में आयोजित स्वीप कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर दिलीप सिरमौर ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और युवाओं और युवतियों से मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान भी किया।

स्वीप गतिविधियों के तहत आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगो ने लुत्फ उठाया और मतदान सम्बन्धी आवश्यक एवं महत्वपूर्ण जानकारियां भी हासिल कीं। निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सिरमौर के प्रसिद्ध गायक दलीप सिरमौरी को जिला सिरमौर का आइकॉन बनाया गया है।

उन्होंने कहा दिलीप सिरमौरी युवाओं में अत्यंत लोकप्रिय हैं और स्वीप गतिविधियों में उनका बहुत ही शानदार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदर्शित करने का उददेश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाना भी है। उन्होंने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ईवीएम, कंट्रोल पैनल तथा वीवीपैट की मंच पर ही व्यवहारिक जानकारी भी प्रदान की गई।

उन्होने कहा कि 1 अक्तूबर 2022 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा, मतदाता सूची में पंजीकरण के पात्र हैं। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जो युवा अभी तक मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं वे सभी युवा शीघ्र अपना नाम मतदाता सूची में ऑन लाईन अथवा ऑफ लाईन दोनों प्रक्रियाओं के माध्यम से दर्ज करवा लें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841