लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दिनदहाड़े घर के बाहर खड़ी बाइक को उड़ा ले गया शातिर

SAPNA THAKUR | 30 नवंबर 2021 at 3:07 pm

HNN/ तपेंद्र ठाकुर पांवटा

पांवटा साहिब के विकासनगर के कुल्हाल से शातिर दिनदहाड़े बाइक को चुराकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति की बाइक चोरी हुई है वह व्यक्ति भी कुल्हाल का निवासी है। वही बाइक चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

सूत्रों के अनुसार सुलेमान मोहम्मद पुत्र गुलाम हुसैन निवासी गांव धोला तप्पड़ कुल्हाल विकासनगर जिला देहरादून ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि यह पूरी मेडिकोज पांवटा साहिब में सेल्समैन का काम करता है। इसने अपनी बाइक (H.P 17C 2917) को दुकान मालिक के घर के बाहर खड़ा किया था।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

लेकिन जब वह दिन में करीब 3 बजे अपनी बाइक को लेने गया तो देखा कि वहां से बाइक गायब थी। जिसके बाद इसने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँची और सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला।

इस दौरान एक युवक लाल रंग का हुड पहने हुए बाइक को चुरा कर ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दिया। लिहाजा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]