HNN/शिमला
राजधानी शिमला के उपमंडल ठियोग में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक कार बलग के पास गिरी खड्ड में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। मृतका की पहचान प्रज्ञा शर्मा पत्नी देवकी नंदन, गांव मोतीबन, डाकघर टियाली ठियोग के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रणजीत सिंह चौहान पुत्र स्व. खत्री राम गांव व डाकघर शिल्ला, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर ने बताया कि वह अपने टिप्पर में सवार होकर धामला की ओर जा रहा था। इस दौरान शाम लगभग 5 बजे जब वह नैना के पास पहुंचा तो नेरीपुल की ओर से एक तेज रफ्तार आल्टो कार (एचपी-13-2204) आई और सीधे मोड़ पर जाकर गिरि खड्ड में जा गिरी।
कार महिला चला रही थी। वह मौके पर पहुंचा तो महिला घायलावस्था में खड्ड के किनारे पड़ी थी। जिसके बाद उसने स्थानीय लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए आईजीएमसी भेजा। लेकिन महिला अस्पताल तक का सफर तय नहीं कर सकी और उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।