लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

दर्दनाक: पांवटा साहिब में सर्पदंश से 9 वर्षीय मासूम कार्तिक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Shailesh Saini | 22 जुलाई 2025 at 8:15 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब उपमंडल में सर्पदंश से एक नौ वर्षीय मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। इस हृदय विदारक घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।

मृतक बच्चे की पहचान कार्तिक (9 वर्ष), पुत्र रिंकू, निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, कार्तिक का परिवार मौजूदा समय में तारूवाला में रह रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बताया जा रहा है कि दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से सांप के काटने के बाद मासूम कार्तिक की हालत गंभीर हो गई। परिजन उसे तुरंत गंभीर अवस्था में देहरादून स्थित लेहमन अस्पताल ले गए, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनकी आँखें नम हैं।यह घटना परिवार के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है, क्योंकि उन्होंने अपने जिगर के टुकड़े को असमय खो दिया है।

एक छोटे से बच्चे का यूं अचानक चले जाना सबको झकझोर गया है।उधर, हल्का पटवारी ने इस मामले की रिपोर्ट आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर को भेज दी है। पटवारी के अनुसार, पीड़ित परिवार के लौटने पर ही नियमानुसार फौरी राहत प्रदान की जाएगी।

बरहाल यह घटना एक बार फिर ग्रामीण और संवेदनशील क्षेत्रों में सर्पदंश से बचाव और तुरंत चिकित्सा सहायता की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]