शाम के 6 बजे तक नहीं खुला था। मार्ग लोग परेशान
नाहन:
ददाहू-संगड़ाह मुख्य मार्ग पर खड़कोली के समीप एक भारी भरकम टिप्पर का फ्रंट एक्सल टूट जाने के कारण पिछले ढाई घंटे से यातायात पूरी तरह ठप पड़ा है। बीच सड़क पर पत्थर से लदे टिप्पर के खराब होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के अनुसार यह घटना दोपहर बाद करीब 3 बजे की है, जब अचानक टिप्पर का एक्सल टूट गया, हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा पेश नहीं आया।सड़क के तंग होने के कारण टिप्पर के साथ से अन्य वाहनों को निकलने की जगह नहीं मिल पा रही है,
जिसके चलते हरिपुरधार, नौहराधार और संगड़ाह की ओर जाने वाली बसें व अन्य भारी वाहन बीच रास्ते में ही फंस गए हैं। जाम के कारण नाहन की ओर आने वाले लोगों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
मौके पर मैकेनिक टिप्पर को ठीक करने के प्रयास में जुटे हैं, लेकिन भार अधिक होने के कारण इसे हटाने और रास्ता बहाल करने में अभी और समय लग सकता है। फिलहाल कड़ाके की ठंड और जाम के बीच फंसे लोग रास्ता खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





