HNN / नाहन
उत्तर भारत के प्रसिद्ध महामाया बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र के पांचवें दिन भी मंदिर परिसर में भारी भीड़ देखी गई। शाम तक श्रद्धालु कतारों में खड़े रहे और मां के जयकारे लगाते रहे। नवरात्र पर्व के पांचवें दिन लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन करके आर्शीवाद प्राप्त किया।
बता दे कि त्रिलोकपुर मेला 26 सितम्बर से लेकर 09 अक्टूबर तक चलेगा। लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत मेला परिसर में पर्याप्त मात्रा में सीसीटीवी कैमरा और पुलिस बल तैनात है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष बसों की सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है। पांचवे दिन माता को लगभग 7 लाख 96 हजार 913 रूपये नकद राशि, चढ़ावे के रूप में श्रद्धालुओं द्वारा अर्पित की गई।