HNN / सोलन
हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें कि त्योहार सीजन में कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में खाद्य पदार्थों में मिलावट करते हैं और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो, जिसके चलते विभाग ने खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग करनी शुरू कर दी है।
जिला सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 13 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। इनमें पनीर, खोया, पेड़ा, देसी घी, हींग, आटा बिस्कुट, चायपत्ती, धनिया पाउडर आदि खाद्य पदार्थ शामिल है। वही त्यौहार सीजन के लिए विभाग ने अपनी टीमें भी जगह-जगह तैनात कर दी है। बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाइयों पर भी विभाग की पैनी नजर है।