लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

त्योहार सीजन को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग हुआ अलर्ट, भरे इतने सैंपल

PRIYANKA THAKUR | Oct 14, 2021 at 4:09 pm

HNN / सोलन

हिमाचल प्रदेश में त्योहारी सीजन को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। बता दें कि त्योहार सीजन में कुछ दुकानदार ज्यादा मुनाफे के चक्कर में खाद्य पदार्थों में मिलावट करते हैं और लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ करते हैं। लोगो की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो, जिसके चलते विभाग ने खाद्य पदार्थो की सैंपलिंग करनी शुरू कर दी है।

जिला सोलन में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने 13 खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे। इनमें पनीर, खोया, पेड़ा, देसी घी, हींग, आटा बिस्कुट, चायपत्ती, धनिया पाउडर आदि खाद्य पदार्थ शामिल है। वही त्यौहार सीजन के लिए विभाग ने अपनी टीमें भी जगह-जगह तैनात कर दी है। बाहरी राज्यों से आने वाली मिठाइयों पर भी विभाग की पैनी नजर है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841