HNN / हमीरपुर
जिला हमीरपुर में पुलिस ने दो मामलों में तीन युवकों से नशे की खेप बरामद की है। पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पहला मामला नादौन का है, यहां पुलिस जंगलू में गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस ने रेन शेल्टर के समीप एक गाड़ी खड़ी देखी। जब पुलिस ने गाड़ी में सवार दो युवकों से पूछताछ की तो दोनों घबरा गए।
इस दौरान पुलिस ने शक के आधार पर दोनों की तलाशी ली तो उनके पास 1.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान अरुण कुमार संतोष कुमार के रूप में हुई है। दूसरा मामला भोटा चौक हमीरपुर बाजार का है, यहां पुलिस को गश्त के दौरान एक युवक की गतिविधियों पर संदेह हुआ।
जब पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 9.39 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है। उधर पुलिस अधीक्षक डॉ आकृति शर्मा ने कहा कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की छानबीन की जा रही है।