HNN/ पच्छाद
सिरमौर जिले के सराहां पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रेम नगर माध्यमिक स्कूल में महज तीन कमरों में आठ कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, इन्हीं कमरों को स्कूल प्रशासन ने दफ्तर भी बनाया हुआ है। कमरों की कमी की वजह से अधिकतर कक्षाएं बरामदे में या फिर खुले में टाट पट्टी पर संचालित की जा रही हैं पर अब बरसात के चलते सूरतेहाल ऐसा है कि एक ही कमरे में तीन-तीन कक्षाओं को एक साथ पढ़ाना पड़ रहा है।
कमरों की कमी के कारण केवल छात्र ही नहीं बल्कि स्टाफ को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार, यह स्कूल वन विभाग की जमीन पर बनाया गया है जिस कारण शिक्षा विभाग और कमरों का निर्माण नहीं कर पा रहा है। हालाँकि, शिक्षा सिभग की ओर से इस सन्दर्भ में कई बार वन विभाग को पत्र भी लिखा जा चुका है, परन्तु अभी तक इस भूमि को शिक्षा विभाग के नाम नहीं किया गया है।
बता दें कि यह स्कूल 1962 में शुरू किया गया था जिसमे वर्तमान में 40 विद्यार्थी प्राथमिक पाठशालाओं और 26 विद्यार्थी मिडल के शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। वहीं स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अश्वनी कुमार ने कहा कि वन विभाग को जल्द से जल्द यह जमीन शिक्षा विभाग के नाम कर देनी चाहिए ताकि बच्चों का भविष्य दाँव पर लगने से बच सके।