लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तालाबंदी वाली कांग्रेस सरकार अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं: डॉ. राजीव बिंदल

Shailesh Saini | 23 दिसंबर 2025 at 3:54 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

नाहन में बंद किए गए 15 सरकारी संस्थान; भाजपा अध्यक्ष बोले- झूठी गारंटियों के सहारे सत्ता में आई सरकार को जनता करेगी विदा

नाहन:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर कड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हिमाचल में ‘तालाबंदी’ की संस्कृति शुरू करने वाली यह सरकार अब ज्यादा दिनों की मेहमान नहीं है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने दावा किया कि जनता इस सरकार की कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुकी है और इसे सत्ता से बाहर करने का मन बना चुकी है। डॉ. बिंदल मंगलवार को नाहन विधानसभा क्षेत्र की पालियों पंचायत के अंतर्गत भोगपुर-सिंबलवाला, पालियो, गुमटी और कोटला बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित बैठकों को संबोधित कर रहे थे।

डॉ. बिंदल ने स्थानीय मुद्दों को उठाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने नाहन विधानसभा क्षेत्र में जनहित के 15 से अधिक संस्थानों को बंद कर दिया है, जिन्हें पूर्व भाजपा सरकार ने जनता की सुविधा के लिए खोला था।

उन्होंने विस्तार से बताया कि बंद किए गए संस्थानों में एक उप-तहसील, पांच पटवार सर्कल, चार पीएचसी और सीएचसी, पांच पशु औषधालय और कई स्कूल शामिल हैं। उन्होंने इसे व्यवस्था का पतन करार देते हुए कहा कि जनहित के संस्थान आज राजनीतिक द्वेष की भेंट चढ़ रहे हैं।

कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता संगठन की आंख, कान और नाक की तरह है। उन्होंने कहा, “हमारा कार्यकर्ता श्रेष्ठ, कर्मठ और निर्भय है। कांग्रेस सरकार की धमकियों और दबाव की राजनीति से भाजपा का जमीनी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है और वह डटकर जनता की आवाज उठाता रहेगा।

डॉ. बिंदल ने कांग्रेस की चुनावी गारंटियों पर तंज कसते हुए कहा कि तीन साल बीत जाने के बाद भी 10 गारंटियां केवल कागजों तक सीमित हैं। महिलाओं को 1500 रुपये पेंशन, 100 रुपये लीटर दूध, दो रुपये किलो गोबर और युवाओं को सालाना एक लाख सरकारी नौकरियों के वादे पूरी तरह झूठे साबित हुए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए केवल बहानेबाजी कर रही है।

​इस अवसर पर विभिन्न बूथों के पदाधिकारी और भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्हें डॉ. बिंदल ने आगामी चुनावों के लिए अभी से कमर कसने का आह्वान किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]