लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तपोवन विधानसभा में भटियात क्षेत्र के छात्रों का अध्ययन दौरा, विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 19 दिसंबर 2024 at 6:22 pm

Himachalnow / धर्मशाला

तपोवन विधानसभा में जारी 14वीं विधानसभा के सातवें सत्र के दूसरे दिन, भटियात निर्वाचन क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने कार्यवाही देखने के लिए विधानसभा का दौरा किया। इस अवसर पर छात्रों ने विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया से मुलाकात की।

इस कार्यक्रम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी, राजकीय उत्कृष्ट माध्यमिक पाठशाला ककीरा और राजकीय उच्च माध्यमिक पाठशाला हटली, जिला चंबा के छात्र-छात्राएं शामिल थे। विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि तपोवन विधानसभा अब राष्ट्रीय ई-विधान असेंबली (नेवा) बन चुकी है। उन्होंने बताया कि यह पहल न केवल हरित और डिजिटल संसाधनों को बढ़ावा देती है, बल्कि कार्य में पारदर्शिता, दक्षता और गति भी सुनिश्चित करती है।

डिजिटल युग में विधानसभा का महत्व

पठानिया ने कहा कि अब तपोवन विधानसभा की कार्यवाही पूरे देश में कहीं से भी देखी जा सकती है, जिससे यह राष्ट्रव्यापी मंच पर अपनी पहचान बना चुकी है। उन्होंने छात्रों को यह भी बताया कि यह प्रणाली लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने के साथ-साथ आने वाली पीढ़ियों को इसे बेहतर ढंग से समझने में मदद करेगी।

बाल सत्र की योजना

पठानिया ने शिमला विधानसभा में 12 जून 2023 को आयोजित बाल सत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि तपोवन में भी इस तरह का आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है। इससे बच्चों को विधानसभा की कार्यप्रणाली को गहराई से समझने का अवसर मिलेगा और वे भविष्य में अपनी जिम्मेदारियों को समझ सकेंगे।

उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं

विधानसभा अध्यक्ष ने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आज के बच्चे कल के नेता हैं। उन्होंने बच्चों को राष्ट्र और लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरे ने छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया को करीब से देखने और समझने का एक अनूठा अनुभव प्रदान किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841