HNN/ कुल्लू
जिला कुल्लू में एक व्यक्ति का शव ढांक से बरामद हुआ है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय सोहन लाल पुत्र केवल राम निवासी अरसू के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहन लाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुराह में बतौर कला अध्यापक तैनात था। बताया जा रहा है कि सोहन लाल ने दुराह के साथ लगते ढांक से नीचे छलांग लगाकर कर कथित तौर पर आत्महत्या की है।
जबकि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। परिवार वालों का कहना है कि सोहन लाल ने जहां से छलांग लगाई है वहां पर जूते और जुराबें खोली हुई हैं और खून के धब्बे भी कई जगह देखे गए हैं। इसलिए उन्होंने हत्या की आशंका जाहिर की है। डीएसपी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है तथा इसके बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group