लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

डायरिया की चपेट में आए लोग, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को वितरित की…

SAPNA THAKUR | Jul 30, 2022 at 4:36 pm

HNN/ मंडी

जिला में लोग डायरिया की चपेट में आने लगे है। ग्राम पंचायत शील मशोरा में भारी संख्या में लोग डायरिया से ग्रसित है जिससे हड़कंप मच गया है। वहीँ, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है और पानी उबाल कर पीने की सलाह दी है। जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत शील मशोरा में डायरिया फैल गया है।

यहाँ तक़रीबन 150 लोग डायरिया से पीड़ित है जिनमें से चार लोगों को उपचार के लिए नगवाईं अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जलशक्ति विभाग की टीम ने प्राकृतिक जलस्रोतों के सैंपल भरे हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पंचायत का दौरा कर ओआरएस के घोल और दवाएं वितरित की हैं।

उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी राकेश ठाकुर ने बताया कि डायरिया इन्फेक्शन दूषित पानी और भोजन के अंतर्ग्रहण से होता है, गंदे हाथों से संदूषण या मल पदार्थ के संपर्क में आना। कुछ सामान्य रोगाणु जो गैस्ट्रो-आंत्रशोथ का कारण बनते हैं और बाद में दस्त होते हैं। उन्होंने लोगों को सतर्क रहने तथा दूषित पानी और भोजन का सेवन न करने की सलाह दी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841