HNN / बद्दी
बद्दी नालागढ़ नेशनल हाईवे पर टोल बैरियर के नजदीक स्थित पैट्रोल पंप के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक को गंभीर चोटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद बाइक चालक की गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। बद्दी पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ तेज रफ्तारी और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस को दिए बयान में प्रकाश सिंह पुत्र वचन सिंह निवासी गांव नवांनगर, तहसील कालका, जिला पंचकूला हरियाणा ने बताया कि वह अपनी बाइक नंबर एचआर-49सी-2686 पर नवांनगर से बद्दी गेहूं का बीज पता करने आया था। जैसे ही वह टोल बैरियर के पास पैट्रोल पंप पर पहुंचा तो पीछे से ट्रक नंबर एचपी-12एम-8344 ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
टक्कर के चलते वह सडक़ के किनारे गिरा और इसको गंभीर चोटें आईं। मौके पर ट्रैफिक पुलिस के जवान उसे उपचार के लिए बद्दी अस्पताल ले गए। जब उसे होश आई तो वह पीजीआई चंडीगढ़ में था। उधर, डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रक चालक मनोज कुमरा पुत्र मदन लाल निवासी गांव समलेहू, जिला चंबा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group