HNN/ कांगड़ा
जिला कांगड़ा में पुलिस थाना धर्मशाला के तहत कोतवाली बाजार में एक टैक्सी की टक्कर से दो राहगीर बुरी तरह जख्मी हो गए है। टैक्सी ने इस दौरान सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी को भी टक्कर मारी, जिसके चलते स्कूटी को भारी नुकसान हुआ है।
वहीं एक दुकान को भी नुकसान पहुंचाया है। घायल राहगीरों में विशाल पठानिया और अक्षय कुमार निवासी मंडी को गंभीर चोटें आई है। दोनों ही घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जानकारी के मुताबिक, एक टैक्सी खड़ा डंडा सड़क की तरफ से धर्मशाला आ रही थी। इस दौरान टैक्सी ने सड़क किनारे चल रहे दो युवकों को टक्कर मार दी। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी एक स्कूटी और दुकान को भी नुकसान पहुंचा है।
राहगीरों को टक्कर मारने के बाद टैक्सी एक खंभे से जाकर टकरा गई। इसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। इस दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए टांडा रेफर कर दिया गया है।
यहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group