लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिस स्कूल के रहे छात्र आज उसी स्कूल के प्रिंसिपल बने सुरेंद्र सिंह चौहान

Published ByPRIYANKA THAKUR Date Jan 2, 2022

HNN / पच्छाद

पच्छाद उपमंडल के घिन्नीघाड़ निवासी सुरेंद्र सिंह चौहान ने टीजीटी के तौर पर शिक्षा विभाग में अपने कैरियर की शुरूआत की और आज उसी स्कूल के प्रिंसिपल बन गए हैं जहां उन्होनें कभी शिक्षा ग्रहण की थी। सिरमौर जिला के शिक्षा उपनिदेशक निरीक्षण रहे सुरेंद्र सिंह चौहान अब वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सराहां के प्रिंसिपल बन गए हैं।

उन्होंने शुक्रवार 31 दिसंबर को यहां प्रिंसिपल का पदभार ग्रहण किया। अत्यंत सरल व सौम्य स्वभाव के धनी सुरेंद्र सिंह चौहान शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप के बहनोई हैं जो बीआरसी भी रह चुके हैं।

प्रिंसिपल के तौर पर नई पारी की शुरुआत पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए बेहद खुशी के पल हैं कि जब उन्हें उसी शिक्षण संस्थान को चलाने की जिम्मेवारी मिल रही जहां कभी वह शिक्षा ग्रहण करने के लिए आए थे। उनका प्रयास रहेगा कि वह सभी के सहयोग से इस संस्थान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841