लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिले में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 25 करोड़ रुपये खर्च

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 2:39 pm

HNN/ मंडी

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी जिले में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अब तक करीब 25 करोड़ रुपये खर्च किए गए है। उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिले में 27 एल.पी.जी. एजेंसियों के जरिए 3.36 लाख से अधिक गैस कनेक्शन धारकों को एल.पी.जी की आपूर्ति की जा रही है। मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत अब तक करीब 63,663 गैस कनेक्शन निशुल्क वितरित किए गए है।

इस स्कीम के अंतर्गत 49379 उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर की एक अतिरिक्त रिफिल तथा 18853 उपभोक्ताओं को दूसरी अतिरिक्त रीफिल सुविधा निशुल्क प्रदान की जा रही है। अरिंदम चौधरी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत निःशुल्क एल.पी.जी. सिलेंडर रिफिल सुविधा का जन-जन में व्यापक प्रचार किया जाए, ताकि इस योजना का फायदा सभी पात्र लोगों को मिल सके।

मंडी जिले में 99.43 फीसदी उपभोक्ताओं की आधार सीडिंग संपन्न
अरिंदम चौधरी ने बताया कि मंडी जिले में करीब 99.43 फीसदी उपभोक्ताओं के आधार सीडिंग व 80.34 फीसदी मोबाइल सीडिंग का काम पूरा किया जा चुका है। बता दें कि आधार कार्ड के नंबर को बैंक खाते से जोड़ने की प्रक्रिया को आधार सीडिंग कहते हैं। इससे सरकार को अपनी योजनाओं को लागू करने में आसानी होती है तथा योजनाओं से मिलने वाली सब्सिडी सीधे ग्राहक के बैंक खाते में आसानी से अंतरित होती है।

मंडी जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत 4.66 लाख से अधिक लाभार्थियों का चयन
अरिंदम चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत मंडी जिले में करीब 5.36 लाख लाभार्थियों के लक्ष्य के मुकाबले 4.66 लाख से अधिक लाभार्थियों का चयन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मंडी जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग के 19 गोदामों के जरिए 824 उचित मूल्यों की राशन दुकानों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्य सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। मंडी जिले में उचित मूल्यों की राशन दुकानों के जरिए करीब 3.19 लाख राशन कार्ड धारकों की 11 लाख से अधिक आबादी को पर्याप्त खाद्य सामग्री आपूर्ति की जा रही है।

उपायुक्त ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग के मुताबिक मंडी जिले में माह मई से अगस्त, 2022 तक करीब 50,832 क्विंटल गेहूं, 1,68,062 क्विंटल गेहूं आटा, 1,29,283 क्विंटल चावल, 26,188 क्विंटल दालें, 19,925 क्विंटल चीनी, 15,11,183 लीटर खाद्य तेल व 5,492 क्विंटल नमक का वितरण उचित मूल्यों की राशन दुकानों के जरिए किया गया है। अरिंदम चौधरी ने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग ने मंडी जिले में 1588 उचित मूल्यों की राशन दुकानों के निरीक्षण किए, जिनमें से करीब 47 मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई गई।

इनसे करीब 1.56 लाख रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। इसके अलावा जिले में उपभोक्ताओं को अच्छी गुणवत्ता की खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विविध खाद्य भंडारण, मीलों, उचित मूल्य की राशन दुकानों इत्यादि से करीब 70 सैंपल गुणवत्ता जांचने के लिए उठाए थे, जिनमें से करीब 14 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। ये सभी सैंपल मापदंडों में खरे उतरे हैं और 56 अन्य सैंपलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841