लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में 7 दिसंबर को लगाया जा रहा दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंगों का कैंप

SAPNA THAKUR | 28 नवंबर 2021 at 1:39 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

HNN/ चंबा

जिला कल्याण अधिकारी चंबा नरेंद्र जरयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि निदेशालय अनुसूचित जाति ,अन्य पिछड़ा वर्ग ,अल्पसंख्यक एवं विशेष रूप से सक्षम का सशक्तिकरण शिमला के द्वारा “भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर” के सौजन्य से ऐसे दिव्यांग व्यक्ति जिनके हाथ, बाजू, पावं व टॉंग नहीं है, और जिन्हें कृत्रिम हाथ, बाजू, पावं व टांग लगवाने की आवश्यकता है, उनके लिए संस्था द्वारा 7 दिसंबर को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक जिला कांगड़ा में एक कैंप लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कैम्प में इच्छुक दिव्यांग व्यक्ति जिन्होंने कृत्रिम टांग, बाजू या हाथ, पावं इत्यादि लगवाना है तो वह अपने समस्त दस्तावेज अपनी तहसील के सम्बन्धित तहसील कल्याण अधिकारियों से संपर्क कर उनके कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उन्होंने बताया कि तहसील कल्याण अधिकारी चम्बा के दूरभाष नंबर 94180 -64416, चुराह के दूरभाष नंबर 82194-68274, सलूणी के दूरभाष नंबर 82190 -52385,डलहौजी के दूरभाष नंबर 88941 -67515,भरमौर के दूरभाष नंबर 89888 -43544, भटियात के दूरभाष नंबर 82194-88081 जबकि तहसील कल्याण अधिकारी पांगी के दूरभाष नंबर 82194-34765, 89883-84480 पर संपर्क कर सकते हैं।

नरेंद्र जरयाल ने यह भी बताया कि जो भी दिव्यांग व्यक्ति इस कैम्प में 7 दिसंबर को जाना चाहता है तो उनके ठहरने के लिए “यात्री सदन कांगड़ा” में व्यवस्था की गई है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें