HNN / सोलन
जिला सोलन में दो फरवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगना शुरू हो जाएगी। गौरतलब है कि प्रदेश में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण तीन जनवरी से शुरू हो गया है। पहले 10 दिनों में जिला में स्वास्थ्य विभाग ने निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 32 हजार से अधिक बच्चों का टीकाकरण किया।
यह आंकड़ा दिनों-दिन बढ़ता गया और अब तक जिले में करीब 35 हजार से अधिक बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। उधर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन डॉ. राजन उप्पल ने बताया कि दो जनवरी से बच्चों का टीकाकरण शुरू होगा। इसकी तैयारियां पूरी हैं। अभी तक कोवैक्सीन की बच्चों को पहली डोज लग रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहली, दूसरी व बूस्टर डोज लगाई जा रही है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





