HNN/कांगड़ा
जिला कांगड़ा में रोजगार अधिकारी धर्मशाला आकाश राणा ने रोजगार के इच्छुक आवेदकों को सूचित किया है कि आईएफएम् फिनकोच गलोबल प्राइवेट लिमिटेड मोहाली द्वारा महिला व पुरुष आवेदकों से सेल्स ऑफिसर के 100 पद भरे जाने के लिए स्नातक युवाओं जोकि 25 वर्ष से कम हों के साक्षात्कार आयोजित किए जा रहे हैं। कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार से 39 हजार 500 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा और हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चंडीगढ़ में तैनाती दी जाएगी।
इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ 01 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय, नूरपुर 02 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय, कांगड़ा, 04 दिसम्बर, 2023 को क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, धर्मशाला, 05 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय, पालमपुर तथा 06 दिसम्बर, 2023 को उप रोजगार कार्यालय, बैजनाथ में प्रातः 10 बजे पहुंचकर साक्षात्कार दे सकते हैं।
अधिक जानकारी हेतु मोबाइल नंबर 9815703430 पर सम्पर्क भी कर सकते हैं। इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में यात्रा भत्ता व अन्य भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि सभी इच्छुक आवेदकों साक्षात्कार में भाग लेने से पहले बेवसाईट EEMIS.hp.nic.in पर जाकर अपनी ई- मेल से लॉगइन करने के बाद आईएफएम् फिनकोच प्राइवेट लिमिटेड की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार लिया जाएगा।