लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में जेबीटी अध्यापकों के 10 पदों हेतु इस दिन होगी काउंसलिंग…..

PARUL | Nov 30, 2023 at 11:58 am

HNN/कुल्लू

जिला कुल्लू में भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी में होने वाली जेबीटी अध्यापकों के 10 पदों हेतु 11 दिसंबर काउंसलिंग होगी। यह काउंसलिंग उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा कुल्लू के कार्यालय में आयोजित होगी। बता दें कि आर एंड पी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूरी करने और जेबीटी टेट पास अभ्यर्थी ही इस काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं।

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक सुरजीत राव द्वारा यह जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि जेबीटी अध्यापकों के 10 पदों में अनारक्षित वर्ग में सामान्य श्रेणी के 5 पद, अनुसूचित जाति के 2, ओबीसी के 2 और अनुसूचित जनजाति के एक पद है।

काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को 10वीं, 12वीं या इसके समक्ष योग्यता प्रमाणपत्र, आवश्यक योग्यता प्रमाणपत्र, शैक्षिक योग्यता परीक्षा जेबीटी व टेट प्रमाणपत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक के आश्रित का प्रमाण पत्र, नान रेहबिलिटेटिड प्रमाणपत्र, सेना से डिस्चार्ज बुक, पासपोर्ट साइज फोटो, रोजगार कार्यालय पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लाना होगा।

उन्होंने कहा कि जेबीटी के इन पदों को अनुबंध के आधार पर भरा जाएगा। योग्यता को पूरा करने वाले अभ्यर्थी काउसलिंग में निर्धारित तिथि को शामिल हो सकते हैं।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841