लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला में कल विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

SAPNA THAKUR | Feb 1, 2022 at 3:57 pm

HNN/ काँगड़ा

विद्युत उपमण्डल, सिद्धपुर के सहायक अभियंता, कर्म चंद भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्युत उप केन्द्र सिद्धपुर में उच्च शक्ति के नए पावर ट्रांसफार्मर का कार्य किया जाना है।

जिस कारण 02 फरवरी, 2022 को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक सिद्धबाड़ी, योल, योल बाजार, नरवाणा, सिद्धपुर, होडल, घुरलू, फतेहपुर, सुक्कड़, बागणी, होटल क्लब मोहिन्द्रा, दाड़नू, चोहला, रक्कड़, दाड़ी, खनियारा, स्लेट गोदाम, बन्नी बनोरड़ू, मोहली, तपोवन, झियोल, बरवाला, थातरी, खरोता आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

गौरतलब है कि पहले यह कार्य 01 फरवरी को किया जाना था परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों की वजह से यह कार्य नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या अन्य आकस्मिक आपदा में यह कार्य अगले दिनों में किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने लोगों से सहयोगी की अपील की है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841