HNN / मंडी
अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिले में 4 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा हरियाली उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिले में आयुष व शिक्षा विभाग के जरिए 21 चिन्हित स्कूलों में 4 अगस्त को औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि सदर ब्लाॅक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू व कैहन्वाल, सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) सुंदरनगर, द्रंग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी, बरोट, सुधार, जोगिंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू, मटरू, करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो व तत्ता पानी, धर्मपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्थित सज्याओ पिपलू व मोरला, सराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग व बागा चनोगी थाच, नाचन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर व हटगढ़, सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट, भांबला, भद्रवाड़, हवाणी व रिस्सा में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।