लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जिला के ऐतिहासिक चौगान में आयोजित होगा जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह

PRIYANKA THAKUR | 19 जनवरी 2022 at 10:43 am

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर करेंगे अध्यक्षता

HNN / चंबा

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन 26 जनवरी को चंबा के ऐतिहासिक चौगान में कोविड-19 की एहतियात के साथ आयोजित किया जाएगा। समारोह के प्रबंधों को लेकर आज बचत भवन में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि समारोह में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे, जबकि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक के दौरान समारोह के स्वरूप को लेकर विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी ने कहा कि मार्च पास्ट में पुलिस और होमगार्ड्स की टुकड़ियों के अलावा एनसीसी और एनएसएस के दल हिस्सा लेंगे। समारोह 26 जनवरी को सुबह 11 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। बैठक के दौरान यह फैसला भी लिया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम केवल सांस्कृतिक दलों द्वारा ही प्रस्तुत किए जाएंगे। विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा किए गए विभिन्न विभागीय उत्कृष्ट कार्य के अलावा कोविड-19 और आपदा प्रबंधन में बेहतर योगदान देने वालों भी सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार , जिला पर्यटन विकास अधिकारी विजय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी एवं सहायक आयुक्त सुनील कुमार, उप निदेशक उच्च शिक्षा प्यार सिंह चाड़क, जिला भाषा अधिकारी तूकेश शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद अक्षित गुप्ता सहित शिक्षा, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, बागवानी, जल शक्ति, लोक निर्माण, शहरी विकास विभाग और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें