लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

ज़िला न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, हजारों मामलों का समाधान हुआ

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Himachalnow / सोलन

आपसी सहमति से 3,209 मामलों का निपटारा, 13 करोड़ से अधिक की समझौता राशि स्वीकृत

सोलन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव आकांक्षा डोगरा ने जानकारी दी कि ज़िले के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत नालागढ़, कसौली, अर्की और सोलन मुख्यालय में 13 बेंचों के माध्यम से संचालित की गई, जिसमें हजारों मामलों का निपटारा हुआ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला के कार्यकारी अध्यक्ष तरलोक सिंह चौहान द्वारा किया गया। उन्होंने लोक अदालतों के सुचारू संचालन का जायजा लिया और मामलों के शीघ्र समाधान को लेकर संतोष व्यक्त किया।

प्री लोक अदालत सीटिंग्स का भी हुआ आयोजन

लोक अदालत के आयोजन से पहले मार्च माह में प्री लोक अदालत सीटिंग्स भी करवाई गईं, जिससे मामलों के जल्द समाधान में सहायता मिली। इस लोक अदालत में कुल 10,000 मामलों को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया, जिनमें से 3,209 मामलों का निपटारा दोनों पक्षों की आपसी सहमति से किया गया।

मोटर व्हीकल मामलों का भी समाधान

इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय लोक अदालत में 8,707 मोटर व्हीकल चालान मामलों को भी पेश किया गया, जिनमें से 2,709 मामलों का त्वरित निपटारा किया गया। अदालत में सुलझाए गए कुल मामलों में समझौता राशि 13 करोड़ 69 लाख 11 हजार 642 रुपये रही।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन से आम जनता को त्वरित न्याय की सुविधा मिली और कई मामलों का समाधान आपसी सहमति से किया गया। इससे न्यायालयों पर लंबित मामलों का भार भी कम हुआ और न्याय प्रक्रिया को सरल एवं सुगम बनाने में मदद मिली।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें