लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जल्द कोरोना मुक्त होगा हिमाचल, अब इन दो जिलों में ही बचे एक्टिव केस..

Published BySAPNA THAKUR Date Jan 30, 2023

HNN/ शिमला

हिमाचल प्रदेश अब जल्द ही कोरोना से मुक्त होने वाला है। प्रदेश के केवल दो ही जिले से बचे हैं जिनमें कोविड के केस बाकी है। इसके अलावा प्रदेश के 10 जिले पहले ही कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। बता दें कि प्रदेश के जिला ऊना और कुल्लू में कोविड का एक-एक एक्टिव केस बचा है।

ऐसे में अगर यह मरीज जल्द ही स्वस्थ हो जाते हैं तो प्रदेश पूरी तरह से कोरोना मुक्त हो जाएगा। वही राहत की बात यह है कि 3 दिन से हिमाचल में कोरोना का कोई नया केस भी सामने नहीं आया है। 3 साल में कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,705 लोग संक्रमण की चपेट में आए। लाहौल-स्पीति में सबसे कम 3508 लोग कोरोना पॉजिटिव हुए।

बिलासपुर में 20,009, चंबा में 18,187, हमीरपुर में 25,692, किन्नौर में 5119, कुल्लू में 13,351, मंडी में 43,065, शिमला में 39,991, सिरमौर में 21,258, सोलन में 31,998 और ऊना में 19,821 लोग संक्रमण की चपेट में आए। ऐसे में प्रदेश में अभी मात्र दो एक्टिव केस ही बाकी है।

Join Whatsapp Group +91 6230473841