लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जयराम ठाकुर ने इस दिन बुलाई कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

PRIYANKA THAKUR | Mar 1, 2022 at 11:53 am

HNN / शिमला

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक 3 मार्च को हिमाचल विधानसभा सचिवालय में दोपहर बाद होनी है। बता दें कि विधानसभा में बजट पेश करने से ठीक 1 दिन पहले यह बैठक तय हुई है। इस बैठक में सबसे बड़ा मुद्दा पुरानी पेंशन बहाली का रहेगा। वही 4 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। वही इस बैठक में बजट के आंकड़ों को भी मंजूरी दी जाएगी।

यह बैठक काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है अब देखना यह होगा कि जयराम सरकार इस बैठक में क्या अहम फैसले लेती है। गौरतलब है कि जयराम ठाकुर ने पिछले साल 50192 करोड़ का बजट पेश किया था। पिछले बजट में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय पेंशन योजना यानी एनपीएस को लेकर अपना शेयर बढ़ाने का ऐलान किया था लेकिन इस बार सरकार पर न्यू पेंशन को पूरी तरह खत्म कर ओल्ड पेंशन को लागू करने का दबाव बना हुआ है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841