लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जमीन विवाद : दो पक्षों में झगड़ा, क्रॉस मामला दर्ज

PARUL | Oct 21, 2024 at 5:53 pm

HNN/बिलासपुर

गांव डंगार में दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया। एक व्यक्ति ने शिकायत दी कि उसके पड़ोसी लोगों ने उसका रास्ता रोककर लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की। दूसरे पक्ष ने भी ऐसी ही शिकायत दर्ज कराई। दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

गांव बरोटा में भी एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसियों द्वारा उसका रास्ता रोका गया और लड़ाई-झगड़ा और मारपीट की गई। दूसरे पक्ष ने भी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा होना एक गंभीर मुद्दा है। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और दोनों पक्षों को समझाना चाहिए कि जमीनी विवाद को लेकर हिंसा का रास्ता अपनाना सही नहीं है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841