बच्चों को दिया नशे से दूर रहने का मूलमंत्र; बोले– अनुशासन और परिश्रम ही सफलता की असली कुंजी
नाहन:
नाहन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जमटा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े ही धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करने पहुंचे विधायक अजय सोलंकी का स्थानीय ग्रामीणों, स्कूल प्रबंधन और विद्यार्थियों ने जोरदार स्वागत किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

इस अवसर पर विधायक ने ₹17 लाख की लागत से नवनिर्मित दो कमरों का लोकार्पण किया। उन्होंने विशेष घोषणा करते हुए कहा कि इन कमरों में एक अत्याधुनिक ‘डिजिटल लाइब्रेरी’ बनाई जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी डिजिटल शिक्षा के समान अवसर मिल सकें।

इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में एक और नए कमरे के निर्माण का भी ऐलान किया।समारोह के दौरान विधायक ने शैक्षणिक, खेलकूद और सह-शैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहे मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की सबसे मजबूत नींव है।

उन्होंने युवाओं को नशे की बढ़ती प्रवृत्ति और मोबाइल के अत्यधिक उपयोग के प्रति सचेत करते हुए कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन और सकारात्मक सोच ही आपको बड़े लक्ष्यों तक पहुंचाएगी।

विधायक ने आश्वासन दिया कि स्कूल में कॉमर्स संकाय शुरू करने की मांग को वह आगामी बजट सत्र में मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से उठाएंगे ताकि औपचारिकताएं पूरी होते ही यहां कक्षाएं शुरू की जा सकें।कार्यक्रम के अंत में विधायक ने जनसमस्याएं सुनीं और कई शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया।
स्कूल के प्रधानाचार्य राजीव ठाकुर ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस गरिमामयी समारोह में उच्च शिक्षा उपनिदेशक हेमेंद्र चंद बाली, रोड सेफ्टी अध्यक्ष नरेन्द्र तोमर, ग्राम पंचायत प्रधान जगदीश पुंडीर और उप प्रधान नरेन्द्र सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इनके अतिरिक्त पूर्व प्रधान नरेश कुमार, सत्या राम, राजेश ठाकुर, यशपाल शर्मा, राजेंद्र चौहान, पंकज चौहान, जयप्रकाश, रक्षा ठाकुर, जसवंत ठाकुर, अलबेल सिंह और रामरतन शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं प्रशासनिक अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





