लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जनवादी संगठनों ने प्रदेश में खोला गाजा पट्टी पर हमलों के विरोध में मोर्चा

PARUL | Nov 1, 2023 at 2:48 pm

उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर हमले रोकने को लेकर सौंपा ज्ञापन

HNN/नाहन

गाजा पट्टी पर लगातार हमले जारी रहने के विरोध में बुधवार को नाहन में जनवादी संगठनों ने धरना के साथ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान दर्जनों कार्यकर्ता एक घंटे तक उपायुक्त कार्यालय परिसर में नारेबाजी भी करते रहे।

इस मौके पर जनवादी संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने गाजा पट्टी पर हमले बंद करने, युद्ध विराम कर शांति व्यवस्था बहाल करने, बेगुनाह बच्चे और महिलाओं पर हिंसा बंद करने, अस्पताल व स्कूलों पर हमले बंद करने के साथ-साथ मानवता पर साम्राज्यवादी हमले बंद करने जैसे नारों लगाकर प्रदर्शन किया।

हिमाचल किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि इजराइल-फलस्तीन युद्ध के पीछे साम्राज्यवाद का सांप्रदायिक एजेंडा है और साम्राज्यवाद इजराइल को माध्यम बनाकर इस एजेंडा को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। इससे विश्व की शांति प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि वहां पर 7,000 से अधिक आम जन मारे जा चुके हैं।

हर मिनट में एक बच्चे की मौत हो रही है और अस्पतालों व स्कूलों का संयुक्त राष्ट्र के शेल्टरों पर बम फेंके जा रहे हैं, जिससे निर्मम मानवता की हिंसा हो रही है। उन्होंने कहा, अमरीका को साम्राज्यवादी आर्थिक एजेंडा शीघ्र वापस लेना चाहिए।

इस मौके पर जनवादी महिला समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर, आशीष कुमार, जगदीश पुंडीर, जीवन सिंह, अभय, राहुल, सचिन, मनीषा, शिवांगी, आशीष, नितेश और अशोक आदि मौजूद रहे।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841