लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

जगत सिंह नेगी ने किलाड़ और तीसा में व्यवस्थाओं का लिया जायजा

Ankita | Sep 30, 2023 at 1:08 pm

उचित व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के लिए निर्देश

HNN/ चंबा

राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी जी ने पांगी प्रवास के दौरान बालिका छात्रावास व राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किलाड़ का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को उचित रख रखाव व सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने निर्माण अधीन बस स्टैंड किलाड़ में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने धरवास में कृषि विभाग के कृषि फार्म और बागवानी विभाग के पीसीडीओ का दौरा कर उपलब्ध व्यवस्था का जायजा लिया।

उन्होंने धरवास हेलीपैड का निरीक्षण भी किया। दोपहर बाद बागवानी मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र चुराह के तहत सत्यास में उच्च घनत्व सेब पौधारोपण क्लस्टर का भी निरीक्षण किया। साथ में उन्होंने इस क्षेत्र में बागवानों की आर्थिक को सुदृढ़ करने के लिए नगदी फसलों के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कृषि एवं बागवानी अधिकारियों को निर्देशित किया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841