लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिड़गांव में किशोर की मौत, जातिगत भेदभाव के आरोप में महिला पर सख्त धाराएं

हिमांचलनाउ डेस्क नाहन | 28 सितंबर 2025 at 6:23 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

रामपुर बुशहर

जिला शिमला के चिड़गांव क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोर की संदिग्ध हालात में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब आरोपी महिला पर आत्महत्या के लिए उकसाने और प्रताड़ना के आरोपों के साथ-साथ एससी-एसटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

गोशाला में बंद करने के बाद किशोर ने खाया जहर
जानकारी के अनुसार 16 सितंबर की शाम करीब साढ़े सात बजे जब परिजन घर लौटे तो किशोर अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ा मिला। उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रोहड़ू ले जाया गया, जहां से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया। उपचार के दौरान 17 सितंबर की रात उसकी मौत हो गई। बाद में पता चला कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था।

जातिगत भेदभाव को बताया जा रहा कारण
परिजनों का आरोप है कि 16 सितंबर को किशोर को गांव की कुछ महिलाओं ने गोशाला में बंद कर दिया था। आरोप है कि यह सब इसलिए किया गया क्योंकि वह अनुसूचित जाति से संबंधित था और खेलते-खेलते दूसरी जाति के परिवार के घर चला गया था। इस अपमान और प्रताड़ना से आहत होकर उसने जहर खा लिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

मां के बयान के बाद गंभीर धाराएं जुड़ीं
किशोर की मां ने स्पष्ट किया कि उसके बेटे को जातिगत आधार पर प्रताड़ित किया गया। इसी आधार पर पुलिस ने आरोपी महिला पर पहले से दर्ज धाराओं में एससी-एसटी एक्ट भी जोड़ दिया है। फिलहाल मामले में एक ही महिला का नाम सामने आया है और पुलिस जांच जारी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]