लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिंतपूर्णी मंदिर में 9205 श्रद्धालुओं ने किए माता के दर्शन

SAPNA THAKUR | Sep 29, 2022 at 10:59 am

HNN/ ऊना

जिला के प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी मंदिर में शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के चरणों में नमस्तक हुए। सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का आना-जाना जारी रहा इस दौरान तकरीबन 9205 श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पहुंचकर हाजिरी भरी। हालाँकि शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम रही।

वहीं, मंदिर में तैनात वित्त अधिकारी शम्मी राज ने बताया कि शारदीय नवरात्र के चलते बाहरी राज्यों से श्रद्धालु माथा टेकने पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कहा कि श्रद्धालुओं को मंदिर में नारियल चढ़ाने पर रोक लगाई गई है।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841