लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चिंतपूर्णी मंदिर के लिए रोप-वे निर्माण का प्राक्कलन तैयार, एक घंटे में इतने यात्रियों की होगी आवाजाही….

PARUL | Nov 1, 2023 at 1:30 pm

HNN/ऊना

जिला ऊना में प्रसिद्ध चिंतपूर्णी मंदिर के लिए रोप-वे निर्माण का प्राक्कलन तैयार कर लिया गया है। बता दें कि मंदिर के लिए रोप-वे निर्माण पर 76.50 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। लगभग 1.1 किलोमीटर लंबे इस रोपवे का कार्य जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि इस रोप-वे से दोनों ओर एक घंटे में करीब 700 यात्रियों की आवाजाही होगी। रोप-वे के निर्माण से श्रद्धालुओं के साथ-साथ पर्यटकों के लिए भी यह आकर्षण का केंद्र रहेगा। वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू का कहना है कि चिंतपूर्णी मंदिर प्रदेश का प्रमुख शक्तिपीठ है। उन्होंने कहा कि इस मंदिर को बाबा माईदास भवन पार्किंग से सिंगल लेन सड़क से जोड़ा गया है।

नवरात्र के अलावा अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान भारी भीड़ और यातायात जाम के कारण श्रद्धालुओं और सैलानियों को परेशानी झेलनी पड़ती है। इन्हीं समस्याओं के समाधान के लिए रोपवे बनाने का फैसला लिया गया है। चिंतपूर्णी मंदिर में इस रोपवे से भीड़ नियंत्रण में भी मदद मिलेगी।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841