लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चारधाम यात्रा: वीआईपी दर्शन पर अब इस दिन तक लगी रोक….

PARUL | May 30, 2024 at 8:00 pm

चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन पर रोक 10 जून तक लगा दी गई। सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। इससे पहले 30 मई तक सभी वीआईपी दर्शन प्रतिबंधित रखे जाने के आदेश दिए गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर यह सूचना जारी की गई है।

बता दें 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा में अब तक 14 लाख से ज्यादा श्रद्धालू उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। वहीं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने बताया कि यात्रा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। हरिद्वार और देहरादून में बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों को रोक कर उनका रजिस्ट्रेशन कराने की व्यवस्था की गई है।

बता दें कोविड के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि चारधाम यात्रा की शुरुआत में श्रद्धालुओं की ऐसी भीड़ उमड़ी हो। उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने उत्तराखंड आ रहे सभी यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के वे यहां ना आएं और खराब मौसम को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के वे यहां ना आएं और खराब मौसम को देखते हुए पुलिस के निर्देशों का जरूर पालन करें।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841