लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चलो चंबा अभियान जिला के पर्यटन विकास को लगाएगा पंख

PRIYANKA THAKUR | 29 नवंबर 2021 at 12:34 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

खज्जियार झील के सौंदर्यकरण  के लिए पचास लाख रुपए की राशि का ऐलान 

HNN / चंबा

वन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि चलो चंबा अभियान की श्रृंखला में आयोजित  हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट ज़िला चंबा में पर्यटन विकास के लिए महत्वपूर्ण होगा। राकेश पठानिया विश्व विख्यात पर्यटन स्थल खज्जियार में आयोजित  हिमालयन मोनाल नेशनल एरोफेस्ट 2021 के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रतियोगिता ने जिला के पर्यटन विकास को पंख लगाए हैं। 

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रदेश में एयरो स्पोर्ट्स, पैरा स्पोर्ट्स तथा सेलिंग से संबंधित साहसिक खेल गतिविधियों के विस्तार के लिए एक कार्य योजना को तैयार किया गया है। कार्य योजना की वित्तीय स्वीकृति के लिए मामला जल्द केंद्र सरकार को  भेजा जाएगा। राकेश पठानिया ने खज्जियार झील के सौंदर्यकरण से संबंधित कार्यों के लिए पचास लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाने का ऐलान किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के वर्तमान कार्यकाल के दौरान खज्जियार में 500 गाड़ियों की पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसी तरह चंबा खज्जियार संपर्क सड़क का उन्नयन कार्य प्रगति पर है ।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें