लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

चमोड़ा गांव में राज्य सहकारी बैंक सराहां के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बताएं बचत के उपाय

Ankita | Aug 22, 2023 at 10:10 pm

HNN/ पच्छाद

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के चमोड़ा गांव में राज्य सहकारी बैंक सराहां के कर्मचारियों ने ग्रामीणों को बचत के उपाय बताएं। चमोड़ा गांव में वित्तीय जागरूकता शिविर को संबोधित करते हुए बैंक के कार्यालय सहायक हनीश शर्मा ने बताया कि स्थानीय ग्रामीण व महिलाएं अनावश्यक खर्चों को कम करके बड़ी बचत कर सकते हैं।

ताकि भविष्य में किसी मुसीबत के समय उनकी बचत काम आ सके। राज्य सहकारी बैंक सराहां के शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने बताया कि इस दौरान ग्रामीणों को भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजना जैसे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक द्वारा चलाई गई विभिन्न बचत व ऋण योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसके साथ ही ग्रामीण महिलाओं को मोबाइल बैंकिंग व एटीएम से संबंधित सावधानियां बरतने के बारे में भी जागरूक किया गया। वही ग्रामीणों को डिजिटल बैंकिंग का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया।

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841