HNN/ नाहन
पच्छाद के चमेंजी में 20 अक्तूबर को हुई मां-बेटे की हत्या मामले का आरोपी 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इतना ही नहीं आरोपी ने जिस हत्यार से दोनों को मौत के घाट उतारा था उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें, 20 अक्तूबर को 32 वर्षीय नरेश ने उर्मिला और उसके 9 वर्षीय बेटे सक्षम को मौत के घाट उतार दिया था।
जिसके बाद शनिवार रात को पुलिस ने आरोपी नरेश को गिरफ्तार किया। आज उसे अदालत में पेश किया गया जहाँ से उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। इसके साथ ही आरोपी को आज पुलिस द्वारा चमेन्जी गांव ले जाया गया। यहाँ से आरोपी के रिहायशी मकान से थोड़ी दूरी पर स्थित गौशाला से उसके कपडे भी बरामद किये गए जोकि उसने वारदात के समय पहने थे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
इतना ही नहीं माँ-बेटे की हत्या के बाद आरोपी ने दराट को भी फेंक दिया था जिसे पुलिस ने आरोपी से पूछताझ के बाद मौके से बरामद किया। एसएफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड द्वारा भी वारदात स्थल पर निरीक्षण किया व साक्ष्यो की तलाश की गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





