Himachalnow / मंडी
करसोग के नांज क्षेत्र में हुई लाखों के आभूषण चोरी की गुत्थी सुलझी, ज़्यादातर गहने बरामद
करसोग के नांज क्षेत्र में करीब नौ महीने पहले लाखों रुपये के आभूषण चोरी की घटना में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में चार आरोपियों के साथ-साथ चोरी के गहने खरीदने वाले घुमारवीं के एक ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद चोरी किए गए ज़्यादातर आभूषण बरामद कर लिए हैं और बाकी बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
करीब नौ महीने पहले कुंदन लाल नामक व्यक्ति के घर में चोरों ने कबाड़ लेने की आड़ में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आरोपी गहने चुराने के बाद उन्हें बेचकर फरार हो गए। घटना का पता परिवार के घर लौटने पर चला, जिसके बाद करसोग थाना में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।
पुलिस ने मामले की जांच के लिए सब-इंस्पेक्टर मनोज की अगुवाई में बिलासपुर में दबिश दी। 14 दिसंबर को मुख्य आरोपी सतीश कुमार उर्फ सन्नी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने अन्य तीन साथियों अनिकेत उर्फ हैपी, मनु कुमार और अजय कुमार के नाम बताए, जिन्हें 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि चोरी के आभूषण घुमारवीं स्थित एक ज्वैलर को बेचे गए थे। इस जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ज्वैलर को भी गिरफ्तार कर लिया। चोरी के गहने खरीदने में उसकी संलिप्तता साबित होने पर उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत हिरासत में लिया गया। सभी आरोपी 28 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर हैं। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को तुरंत दें ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।