HNN/संगड़ाह
जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में जंगल में घास काटते वक्त 35 साल के एक व्यक्ति की गहरी ढांक में गिरने से मौत हो गई है।मृतक की पहचान जबड़ोग निवासी राजेश के तौर पर हुई है।ग्रामीणों के अनुसार राजेश कुमार अपनी पत्नी के साथ घास काटने गया था, जहां अचानक पांव फिसलने से वह गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे की सूचना ग्रामीणों की दी गई।लोग इकट्ठा होकर घटनास्थल पर पहुंचे और घायल अवस्था में उसे संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।मृतक अपने पीछे पत्नी व दो बच्चों को छोड़ गया है. उधर, पुलिस थाना प्रभारी मंसाराम ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने मृतक के परिजनों को फौरी राहत के तौर पर 25,000 रुपये जारी करने की पुष्टि की है।