HNN / मंडी
जिला मंडी के जोगिंद्रनगर में एक युवक का शव कूहल से बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान 39 वर्षीय कुलदीप के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार कुलदीप घर से स्यूरी के लिए निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे फोन किये लेकिन उसका फोन नहीं लगा।
सुबह जब गांव की एक महिला काम के सिलसिले से कूहल के पास से जा रही थी तो वहां उसने एक शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब शव को पानी से बाहर निकाला तो वह शव कुलदीप का पाया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उधर, थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला पानी में डूबने का पाया जा रहा है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। वही , मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group